सभी अस्पताल कोविड-19 मरीजों के लिए सहायता डेस्क बनाएं: नोएडा प्रशासन

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 10:40 AM (IST)

नोएडाः गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने बुधवार को सभी अस्पतालों को कोविड-19 के मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में रोजाना आधार पर उनके परिजनों को सूचना देने के लिए सहायता डेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया। इस निर्देश के अनुसार सहायता डेस्क पर पर्याप्त कर्मी और दो फोन होंगे। एक फोन बाहर से आने वाले कॉल के लिए और दूसरा अस्पताल से किये जाने वाले कॉल के लिए होगा। 

जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने चेतावनी दी कि इस आदेश का पालन नहीं करने पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपने प्रशासन से इस आदेश के क्रियान्वयन और सहायता डेस्क की जांच के लिए विशेष टीम बनाने का निर्देश दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static