Cricket World Cup 2023: भारत इंग्लैंड विश्व कप देखने जाएंगे CM योगी, जय शाह और राजीव शुक्ला भी रहेंगे मौजूद
punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 12:20 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेडियम में पहुंचगे। उनके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर विनी, सचिव जय शाह और BCCI के प्रमुख पदाधिकारी राजीव शुक्ला भी मौजूद रहेंगे।
सीएम योगी के अलावा यूपी और देश की कई नामी हस्तियां यह मैच देखने पहुंचेगी। जानकारी के मुताबिक, स्टेडियम में प्रवेश का समय सुबह 11 से किया जाएगा। पहले यह व्यवस्था दोपहर 12 से थी। ऐसे मैं स्टेडियम में भीड़ को नियंत्रित करने में कामयाबी मिलेगी। सैकड़ों की संख्या में अंग्रेज दर्शन भी मैच देखने पहुंचेगे, जिससे भारतीय टीम के साथ ही इंग्लैंड टीम का भी उत्साहवर्धन होता हुआ नजर आएगा।
वहीं, इकाना में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षाकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। दर्शकों की भीड़ के मद्देनजर यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। यही नहीं, दर्शकों की सुविधा के लिए ऑटो, टेंपो व टैक्सी के लिए पुलिस मुख्यालय, यूपी 112 और मातृत्व अस्पताल के पीछे अस्थाई पिक एंड ड्रप स्टैंड बनाया गया है। चालक यहां पर सवारी उतार व बिठा सकेंगे। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक रविवार को सुबह 8 बजे से मैच की समाप्ति तक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। इस मैच में भी खेल शुरू होने से तीन घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। रात साढ़े 8 बजे के बाद किसी को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। स्टेडियम से एक बार बाहर निकलने के बाद दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगाा।