क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बहन की सास का फर्जीवाड़ा, फर्जी काम जान कर हिल जाएगा दिमाग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 01:49 PM (IST)

अमरोहा: भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पानी पिलाने वाले मोहम्मद शमी का नाम सोशल मीडिया पर इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि उनके बहन की सास कई फर्जी मामलों में फंसी हुई है।

आपको बता दें कि शमी के बहन की सास ग्राम प्रधान हैं। पहले मनरेगा घोटाले में इनका नाम आया था अब वह फर्जी बीपीएल राशन कार्ड बनाने के मामले में फंसी हैं। उन्होंने पहले तो क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन और बहनोई सहित 18 लोगों का फर्जी जॉब कार्ड बना दिया था। अब उन्होंने खुद का फर्जी BPL जॉब कार्ड बना रखा है। DM ने CDO को जांच सौंपी है जो हो रही है। पलौला गांव की ग्राम प्रधान क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना की सास गुले आयशा हैं।

DM का बयान
वहीं, इस मामले को लेकर जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कहा है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। इनसे फर्जी जॉब कार्ड मामले 8 लाख से अधिक की रिकवरी हो चुकी है। फर्जी बीपीएल कार्ड बनाने के मामले में सीडीओ ने जांच शुरू कर दी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।साथ ही मामले में दोषी एक बीडीओ व सचिव पर विभागीय कार्रवाई तथा तीन सचिवों व एक लेखाकार समेत चार रोजगार सेवक, एपीओ, तकनीकी सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static