रामलला और हनुमानगढ़ी के दरबार पहुंचे क्रिकेटर रवि बिश्नोई, पुजारी और सुरक्षाकर्मियों ने खिलाड़ी के साथ ली सेल्फी
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 10:32 AM (IST)

अयोध्या(संजीव आजाद): लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) की तरफ इंडियन प्रीमीयर लीग (IPL) खेल रहे रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया (Former wicketkeeper Vijay Dahiya) के साथ अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे और हनुमानगढ़ी के बाद रामलला (Ramlala) का दर्शन पूजन कर मंदिर निर्माण (Temple Building) की प्रगति भी देखी।
आपको बता दें कि बुधवार को क्रिकेटर रवि बिश्नोई पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद रामलला के दरबार पहुंचे और रामलला का दर्शन किया। इस दौरान अचानक रवि विश्नोई जैसे क्रिकेटर को अपने सामने देख पुजारी से लेकर सुरक्षाकर्मियों तक ने उनके साथ सेल्फी ली। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर देखकर अपनी प्रसन्नता भी व्यक्त की।
अचानक अयोध्या पहुंचे रवि विश्नोई
बुधवार को रवि बिश्नोई पहले अयोध्या हनुमानगढ़ी पहुंचे और दर्शन पूजन किया। उनके साथ मौजूद अयोध्या पुलिस और निजी सुरक्षा गार्डों के कारण उनके वीआईपी होने का तो एहसास लोगों को हुआ, लेकिन जब वह श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दरबार में पहुंचे तो लोगों को उनके मशहूर क्रिकेटर रवि विश्नोई होने का पता चला। रामलला का दर्शन करने के बाद उन्हें रामलला का विशेष प्रसाद और तुलसीजल दिया गया, इसके साथ ही सहायक पुजारी प्रदीप दास ने उन्हें तिलक लगाया और उनसे साथ सेल्फी ली। इसके बाद वह निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भी देखने गए और देखने के बाद अपनी खुशी भी जाहिर की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और निर्माण एजेंसी के लोगों ने उनके साथ फोटो और सेल्फी भी ली।
क्रिकेट जगत के मशहूर खिलाड़ी हैं रवि विश्नोई
विजय दहिया जहां भारतीय टीम में विकेट कीपर की भूमिका निभा चुके हैं, तो वहीं रवि बिश्नोई 2020 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भी भारत की तरफ से खेल चुके हैं और टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक 17 विकेट लेकर सुर्खियों में आ गए थे। अपना घरेलू क्रिकेट राजस्थान के लिए खेलते हैं और मौजूदा समय में लखनऊ सुपर जॉइंट्स की तरफ से खेल रहे है। भारत की राष्ट्रीय टीम की तरफ से भी रवि विश्नोई खेल चुके है और उन्हें होनहार स्पिनर माना जाता है।