प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े, चिंता का विषय: चंद्रशेखर

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 05:46 PM (IST)

अलीगढ़: भीम आर्मी के प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं और राज्य में जंगलराज कायम है। जिले के टप्पल इलाके में गत सोमवार को खेत में मृत पाई गई आठ साल की एक दलित बच्ची के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे आजाद ने कहा कि यह घटना प्रदेश की चरमरा चुकी कानून व्यवस्था की तरफ इशारा करती है। आजाद ने कहा कि जहां तक महिलाओं की सुरक्षा का सवाल है तो उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है और यह गंभीर चिंता का विषय है।

 गौरतलब है कि टप्पल थाना क्षेत्र में गत सोमवार को एक खेत में आठ वर्षीय एक दलित बच्ची का शव बरामद हुआ था। पुलिस के मुताबिक लड़की स्कूल जाने के लिए सुबह घर से निकली थी और दोपहर के वक्त उसका स्कूल बैग कुछ राहगीरों को पड़ा मिला तो उन्होंने इसकी खबर लड़की के परिजनों को दी। तलाश करने पर एक खेत में बच्ची का शव पड़ा मिला। लड़की के परिजनों ने यौन शोषण के बाद बच्ची की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस का एक दल टप्पल में जांच कर रहा है और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static