Crime News: कार में लिफ्ट देकर युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 07:02 PM (IST)

अमरोहाः सहेली की शादी से लौट रही युवती को कार की लिफ्ट देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि एक युवक कार लेकर चला गया जबकि, दूसरा युवती को खींचकर खंडहरनुमा मकान में ले गया और तमंचे के बल पर दुराचार किया। पीड़िता आरोपी के चंगुल से छूटकर दूसरे गांव में पहुंची, जहां खेतों के बीच बने घर में लोगों ने उसकी हालत देखी और कपड़े पहनाए। इसके बाद ग्रामीणों ने युवती के परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ करने के बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
युवती विश्वास करके कार में बैठ गई
मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में पीड़ित युवती अपनी सहेली की शादी में शामिल होने के लिए नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव गई थी। सोमवार की देर रात लौटते समय उसे पड़ोसी गांव शाहबाजपुर निवासी कृष्णा उर्फ छोटे मिला, उसने युवती को अपनी कार में लिफ्ट दी। कार में उसका दोस्त भी बैठा था। युवती विश्वास करके कार में बैठ गई।
पुलिस ने युवती के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किया गिरफ्तार
तहरीर के मुताबिक थोड़ी अपने दूर जाने के बाद युवक कृष्णा गांव शहबाजपुर में कार से उतर गया और युवती को भी कार से उतार कर साथ लेकर पैदल चलने लगा। बाद में कृष्णा ने युवती को तमंचे के बल पर खींचकर खंडहरनुमा मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह युवती खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर भागी और खेतों के बीच बने एक घर में घुस कर चारपाई पर बैठी महिलाओं के पीछे जाकर छिप गई। सूचना पर युवती के भाई और पिता मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने युवती के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।