Etawah News: छिनैती और हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पिस्टल, कारतूस और लूट की चैन बरामद

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 03:21 AM (IST)

Etawah News, (अरवीन): सैफई पुलिस ने छिनैती और हत्या का प्रयास करने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल भेज दिया।

गस्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता
इटावा में चोरी, लूट, छिनैती जैसे मामलों में रोकथाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ऐसे अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही कुछ सैफई इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस के द्वारा शनिवार को नगला नत्थू में भ्रमणशील रहकर गस्त की जा रही थी। इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि नगला बृज के सामने छिनैती की घटना कारित करने एवं थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत हत्या करने के उद्देश्य से फायरिंग करने वाला अभियुक्त मोटर साइकिल से कुम्हावर रोड पर कही जाने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा टिमरूआ कुम्हावर रोड पर रकुइया नहर पुल पर सघन चैकिंग की जाने लगी। इसी दौरान 01 मोटर साइकिल आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास किया गया। जिसे आवश्यक बल प्रयोग कर रकुइया नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त ने छिनैती के मामले में दी जानकारी
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 01 सोने की चैन बरामद की गयी जिसके संबंध में पूछताछ करने पर निम्न घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। अभियुक्त ने बताया कि उसने दिनांक 21.03.2025 को नगला बृज के सामने नहर पर 01 मोटर साइकिल सवार महिला से पर्श छीन लिया था उसी पर्श से यह सोने की चैन मिली थी। फिर दिनांक 16.03.2025 को मैने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम नगला शिशिया निवासी नरेन्द्र के घर के बाहर पुरानी रंजिश को लेकर उसकी माँ के ऊपर फायर किया था एवं गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये वहां से भाग गये थे। उसके बाद दिनांक 10.04.2025 को मैने अपने साथियों के साथ मिलकर मूर्तिदेवी स्कूल के पीछे अंकुश के ऊपर इसी पिस्टल से जान से मारने की नियत से फायर किया था। पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल भेजा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static