Crime News: पति बना जल्लाद! पत्नी को बेरहमी से पीटने का वीडियो बना सोशल मीडिया पर किया वायरल
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 07:44 AM (IST)

इटावा(अरवीन)Crime News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक पति द्वारा पत्नी को डंडे से जमकर पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पति शक के आधार पर पत्नी को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। पत्नी को पीटते समय पति के द्वारा वीडियो भी बनाया गया और उसके बाद उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
दरअसल वायरल वीडियो बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नहारैया इलाके का बताया जा रहा है। जहां पर रहने वाला शिवम अपनी पत्नी कि किसी शक को लेकर पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां पर शिवम अपनी पत्नी को बेरहमी से डंडे से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है और पत्नी अपने पति से गुहार लगा रही है कि वह उसको छोड़ दे लेकिन, जल्लाद बने पति का दिल नहीं पसीजा ओर आरोपी अपनी पत्नी के ऊपर एक के बाद एक डंडे बरसाता हुआ दिखाई दिया। आरोपी के द्वारा अपनी पत्नी की पिटाई किए जाने का वीडियो बनाया गया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसको लेकर अब लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पीड़ित महिला की मां ने थाने में की शिकायत
पति के द्वारा पत्नी को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पीड़ित महिला की मां मुन्नी देवी ने बकेवर थाने में पहुंचकर अपने दामाद शिवम समेत परिवार के लोगों के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। मुन्नी देवी ने मांग की है कि हमारी बेटी के साथ उसका पति आए दिन मारपीट करता है और अब उसने बेटी के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो भी वायरल किया है। हम चाहते हैं कि आरोपी दामाद समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो इस मामले में शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा

Pitru Paksha 2023: इस दिन से शुरू होंगे पितृ पक्ष, नोट कर लें श्राद्ध की तिथि