आजमगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद! जांच करने गए पुलिसकर्मी को दबंगों ने पीटा, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 02:43 PM (IST)
आजमगढ़ (शुभम सिंह ): उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र छतवारा गांव में एक शिकायत की जांच करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने न सिर्फ गालियां दी बल्कि उसके साथ मारपीट की। वर्दी भी फाड़ दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में आजमगढ़ पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर पीड़ित सिपाही की तहरी पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिसंबर को कलंदर बस्ती निवासी सिराजुल निशा ने पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिसंबर की शाम करीब सात बजे मोहम्मद शहादत, मोहम्मद सगीर उर्फ दीपू, तसौवर, मोहम्मद अकबर, और अमीला ने उनकी बाउंड्री तोड़ दी और गेट चोरी कर लिया। इस घटना की जांच के लिए एसआई राज बिहारी सिंह अपनी टीम के साथ आरोपियों के घर पहुंचे। जांच के दौरान आरोपी उग्र हो गए।
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) December 7, 2024
पुलिस टीम को देखते ही उन्होंने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं और पूछने लगे, मेरे दरवाजे पर पुलिस कैसे आ गई इसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। आरोपियों ने आरक्षी की जमकर पिटाई कर दी और दुबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाकर वापस लौटना पड़ा।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल आजमगढ़ ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें आरोपियों की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। कानून-व्यवस्था पर के साथ खिलवाड़ करने वाले को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। हालांकि वायरल वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर पुलिस टीम पर लोगों ने क्यों हमला किया इसके पीछे की क्या वजह रही है। फिलहाल अब तो यह जांच का विषय है कि आखिर गलती किसकी है। लेकिन इस घटना से आजमगढ़ पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है।