मिर्जापुर में कैश वैन को अपराधियों ने लूटा, विरोध करने पर गार्ड को मारी गोली

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 03:24 PM (IST)

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में भले ही योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर सख्त है उसके बावजूद भी प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। दरअसल, मंगलवार को मिर्जापुर में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक्सिस के एटीएम का कैश लेकर आए वैन को लूट लिया। विरोध कर रहे गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने रुपए से भरे बक्से को लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक घटना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के पास की है। जहां पर एक्सि बैंक के एटीएम का कैश लेकर आए वैन को लूट लिया। विरोध कर रहे गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से दो " अन्य लोग घायल हुए हैं। दो बाइक पर सवार चारों बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। वो फिल्मी अंदाज में असलहा लहराते फरार हो गए। करीब 22 लाख रुपये की लूट हुई है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े घटी घटना से शहर में सनसनी मची है।


PunjabKesari

एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि  कैश बैन को चार बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। लूट की घटना सुरक्षाकर्मी ने विरोध किया। उसके बाद बदमाशों ने उन पर भी गोली चला दी। इस घटना में तीन लोगों घायल हुए है। हालांकि उन्होंने गार्ड की मौत की घटना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि अभी यह जानकारी नहीं हुई है कि आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दे पाए हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम मैनेजर से बात कर रही है। कैश को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के बाद ही मामले की और जानकारी सामने आएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static