VIDEO: कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, प्रयागराज से लेकर अयोध्या तक भक्तिमय हुआ माहौल
punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 02:30 PM (IST)
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को सुबह भगवान श्री राम की जन्मस्थली, मंदिरों के शहर अयोध्या में सरयू नदी में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। यहां सरयू नदी में कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान देर शाम तक चलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में इस अवसर का विशेष महत्व है।