ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने कैब चालक से की लूटपाट, कार लेकर चंपत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 10:16 AM (IST)

नोएडाः ग्रेटर नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में वाजिदपुर गांव के पास हथियारबंद 4 बदमाशों ने एक कैब चालक से लूटपाट की और कार लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

दरअसल, कुछ अज्ञात लोगों ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ओला कैब बुक किया। कैब चालक बीन्नू अपनी कार लेकर उनके बताए ठिकाने पर पहुंचा। वहां से 4 बदमाश कार में सवार हो गए। जैसे ही कार थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के पास पहुंची, बदमाशों ने कार चालक को हथियार के बल पर बंधक बना लिया तथा उसकी कार, नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया।

बदमाश कार चालक को सड़क पर फेंककर भाग गए। कैब में जीपीआरएस लगा है। उसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।         
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static