कौशांबी में क्रूरता की हदें पार, मां ने नवजात बच्ची को दी मौत? दीपावली की पूर्व संध्या पर मची सनसनी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 04:37 PM (IST)

Kaushambi News, (कुलदीप द्विवेदी): कौशांबी ज़िले के सैनी थाना क्षेत्र स्थित केसरिया गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दीपावली की पूर्व संध्या पर जब लोग मां लक्ष्मी की पूजा की तैयारियों में व्यस्त थे, उसी समय गांव के तालाब में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

कौशांबी में "मां" शब्द कलंकित
स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्ची का शव एक प्लास्टिक के थैले में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस अमानवीय कृत्य ने न केवल समाज की सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि "मां" शब्द को भी कलंकित कर दिया है।

तालाब से नवजात बच्ची का शव बरामद
जहां एक ओर दीपावली पर लोग कन्याओं को देवी लक्ष्मी का स्वरूप मानकर उनका पूजन करते हैं, वहीं दूसरी ओर यह हृदय विदारक घटना सोचने पर मजबूर कर देती है कि कैसे कोई मां अपनी ही संतान को जन्म के तुरंत बाद इस बेरहमी से तालाब में फेंक सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static