बस्ती में दिखा चक्रवाती तूफान ''यास'' का असर, सुबह से हो रही तेज बारिश
punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 12:47 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती मण्डल के बस्ती, सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर जिलों में यास तूफान का असर बृहस्पतिवार को दिखाई दिया। सुबह से कभी हल्की बारिश कभी तेज बारिश हो रही है। तूफान के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। फिलहाल जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
मौसम विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से बस्ती मण्डल के तीनो जिलो बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीर नगर मे रूक-रूक बारिस शुरू हो गयी है। ऐसे ही मौसम शुक्रवार तक रह सकता है। तीनों जिलो में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। शुक्रवार तक 25 से 30 किलो मीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। तेज हवा चलने से आम, लीची, जामुन, मक्का सहित अन्य फसलों की भारी क्षति हो सकती है।