जमीनी विवाद में दबंगों ने 8 राउंड की बमबारी, इलाके में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 01:06 PM (IST)

गोंडा: जिले के कोतवाली देहात के खिरौरा मोहन गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने 8 राउंड बमबारी की जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बमबारी की आवाज सुनकर आस के लोगों की भारी भीड़ लग गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।  मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अस्पताल में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया है।

PunjabKesari

हालांकि इस मामले में पुलिस ने बताया कि 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य विधायक कार्रवाई प्रचलित है। वहीं पीड़ित का आरोप है कि खिरौरा गांव प्रधान और उनके समर्थकों पर ने हमला किया है। वहीं अन्य एक मामले में जमीनी विवाद को रोकने गए पुलिसकर्मियों पर एक पक्ष ने हमला कर दिया। हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। न्यायलय से स्टे आर्डर होने के बावजूद चल रहे निर्माण को रोकने गई पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static