​​​​​​​UP में फिर पेशाब कांड! दलित दंपत्ति को लाठी-डंडों व लात-घूंसों पीटा, फिर जूते में भरकर पिलाई टॉयलेट, प्रधान पति की हैवानियत; कहा- तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 05:27 PM (IST)

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक बार फिर पेशाब कांड सामने आया है। यहां ओबीसी जाति के एक युवक ने प्रधान के पति पर रंजिश के चलते मारपीट करने और जूते में पेशाब भरकर पिलाने का आरोप लगाया है। दो दिन मामला दबे रहने के बाद सोमवार को युवक सामने आया। पीड़ित की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले की जांच एसपी ने सीओ जलालाबाद को सौंपी है। वहीं पुलिस पेशाब पिलाने की बात से इन्कार कर रही है। 

तफ्सील से जानिए पूरा मामला 
पूरा मामला जिले के परौर क्षेत्र के एक गांव का है। महिला ने पुलिस को बताया कि 14 नवंबर की सुबह नौ बजे प्रधान के पति ने गोशाला से गाय खोल दीं और उन्हें उनके घर की ओर भगा दिया। एक गाय घर में घुस गई। जिसे लेकर महिला के पति ने प्रधान के पति से नाराजगी जताई। आरोप है कि प्रधान के पति ने महिला के पति के साथ गाली-गलौज करते हुए कहा कि हम गायों को छुट्टा ही रखेंगे। तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। जिसके बाद महिला के पति ने हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल कर गायों को गोशाला से छोड़ने की शिकायत दर्ज कराई। पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर मामले को रफा-दफा कर दिया। 

'पति को लाठी-डंडों व लात-घूंसों से पीटा, जूते में भरकर पिलाई पेशाब'
महिला ने बताया कि दूसरे दिन 15 नवंबर की शाम चार बजे उनके पति खेत पर आलू लगा रहे थे। तभी प्रधान का पति अपने गुंडों के साथ खेत पर आया और सभी ने मिलकर महिला के पति को लाठी-डंडों व लात-घूंसों से बुरी तरह पीट दिया। महिला का आरोप है कि इतना ही नहीं दबंगों ने उसके पति को जूते में पेशाब भरकर पिलाया। जब महिला पति को बचाने पहुंची तो उसके साथ भी छेड़खानी की और जमीन पर पटक दिया। साथ ही घटना के बाद थाने जाते समय आरोपियों ने रास्ते में घेरकर दंपत्ति को गालियां भी दीं। 

मारपीट में महिला और उसके पति को काफी चोटें आई हैं। घायल युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। मामले को लेकर एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया था। विवाद की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीआरवी ने वादी की पत्नी का वीडियो भी बनाया था। जांच में सामने आए तथ्य के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static