''साहब मेरी बेटी...'' मां की गुहार ने हिला दी पुलिस! RPF ने राजधानी एक्सप्रेस में ढूंढ निकाली किशोरी- आरोपी छलांग लगाकर भागा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 12:14 PM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस की बी-6 कोच से एक 14 वर्षीय किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया। यह किशोरी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र से अपहरण की गई थी।

जौनपुर पुलिस की सूचना पर हुई कार्रवाई
जौनपुर पुलिस ने अपहृत किशोरी के राजधानी एक्सप्रेस में होने की जानकारी आरपीएफ को दी थी। इस सूचना के आधार पर कानपुर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ टीम ने तत्परता दिखाई और राजधानी एक्सप्रेस पर नजर रखनी शुरू कर दी। जैसे ही ट्रेन कानपुर स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया और बी-6 कोच में बैठी किशोरी को पहचान लिया। टीम ने किशोरी को सुरक्षित कब्जे में ले लिया।

ट्रेन से कूदकर भागा आरोपी
आरपीएफ की मौजूदगी को देखकर अपहरणकर्ता सतर्क हो गया और ट्रेन रुकने से पहले ही कूदकर भाग गया। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश अभी जारी है।

परिवार को दी गई जानकारी
किशोरी के सुरक्षित मिलने की जानकारी आरपीएफ ने जौनपुर के शाहपुर थाने और उसके माता-पिता को दी। अब कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद किशोरी को परिजनों को सौंपा जाएगा। बता दें कि इस मामले में पहले ही अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब पुलिस अपहरणकर्ता की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static