हिस्ट्रीशीटर के घर DJ पर जाम छलकाकर ठुमका लगाना दरोगा बाबू को पड़ा भारी, वायरल वीडियो पर SSP ने की कार्यवाही
punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 12:27 PM (IST)

मुरादाबाद: पुलिस का सीधा संबंध कानून व्यवस्था के साथ अपराध को संभालने में भले ही हो मगर उत्तर प्रदेश पुलिस का अलग ही हाल है। वहीं हिस्ट्रीशीटर के घर पार्टी में जाम छलकाना और डीजे की धुन पर ठुमका लगाने वाले दरोगा अभिषेक गुप्ता समेत सात लोगों पर केस दर्ज हो गया है। वायरल वीडियो पर एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी ने कार्यवाही की है। पार्टी में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी।
बता दें कि मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित फकीरपूरा क्षेत्र का मामला है। जहां एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मामले का लिया। जांच में वायरल वीडियो सही निकला है। गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर की भतीजी की रिंग सेरेमनी 4 जून को पार्टी आयोजित हुई थी। वहीं एक माह पहले दरोगा अभिषेक गुप्ता का मुरादाबाद से कौशांबी ट्रांस्फर हो चुका है। कई गंभीर आरोप लगने के बाद गुप्ता को हटाया गया था दरोगा।