दिल्ली चुनाव नतीजों पर बोले दानिश अंसारी, अब विकास की राजनीति की तरफ बढ़ रहा है मुस्लिम समाज
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 08:27 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_20_27_1694069932323.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजादी अंसारी ने शनिवार को प्रदेश की मुस्लिम बहुल मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत और दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुसलमानों के दबदबे वाले क्षेत्रों में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज अब विकास की राजनीति की तरफ बढ़ रहा है। अंसारी ने कहा कि दिल्ली की मुस्लिमों के खासे दबदबे वाली मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा की बड़े अंतर से जीत और अन्य मुस्लिम बहुल सीट पर पार्टी का पहले से बेहतर प्रदर्शन दरअसल मुसलमानों की राजनीतिक सोच में सकारात्मक बदलाव का संकेत दे रहा है।
मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से भाजपा को मिल रही जीत
प्रदेश सरकार में एकमात्र मुस्लिम मंत्री ने आरोप लगाया, “मुस्लिम वोटों की राजनीति करने वाले दलों ने मुसलमानों का वोट लेकर उन्हें सिर्फ गुमराही के रास्ते पर बढ़ाया। चाहे वह आम आदमी पार्टी (आप) हो, कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी (सपा) हो। लेकिन अब लगातार मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से भाजपा को मिल रही जीत से यह साबित होता है कि मुस्लिम समाज अब विकास की राजनीति की तरफ बढ़ रहा है।
मुस्तफाबाद में करीब 70 प्रतिशत मुस्लिम फिर भी बीजेपी को मिली जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा की प्रबंधन समिति के अहम सदस्य रहे अंसारी ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में हर धर्म और संप्रदाय के लोगों का योगदान है। बिना सबके साथ के इतनी प्रचंड जीत हमें नहीं मिलती। अगर हम मुस्लिम बहुल क्षेत्रों को देखें....जैसे मुस्तफाबाद में करीब 70 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है। इसके बावजूद वहां भाजपा बड़े अंतर से जीती है।” उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ अन्य मुस्लिम बहुल सीट पर भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है और यह भाजपा पर मुस्लिम समाज के बढ़ते भरोसे की निशानी है।
मुस्लिम समाज ने विकास के मॉडल पर जताया भरोसा
अंसारी ने पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा की प्रचंड जीत का जिक्र करते हुए दावा किया कि उस उपचुनाव में करीब 70 हजार मुस्लिम मतदाताओं ने भाजपा को वोट दिया था। अंसारी ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के घोषित नतीजों में भाजपा की जबरदस्त जीत का जिक्र करते हुए कहा, “मिल्कीपुर में भी मुसलमान मतदाताओं की बहुत बड़ी आबादी है। वहां भी भाजपा को बड़ी जीत मिली है। यह बहुत स्पष्ट है कि मुस्लिम समाज ने विकास को अपने मतदान का एजेंडा बनाया है।” उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी मुस्लिम समुदाय का विकास करेगी, मुसलमान उसके साथ खड़े होंगे और मोदी के विकास के मॉडल पर मुसलमानों को भरोसा बढ़ा है।