शादी में थूक लगाकर रोटियां बनाता मिला दानिश... बुलंदशहर में कारीगर की घिनौनी करतूत से फिर भड़के लोग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 04:10 PM (IST)

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। एक शादी समारोह में रोटियां बनाते समय एक युवक उन्हें थूककर तैयार कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना पहासू थाना क्षेत्र की है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी युवक की पहचान दानिश, निवासी पठान टोला, के रूप में की गई है।

वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया और 2 नवंबर को उसके खिलाफ पहासू थाने में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वीडियो में दानिश को रोटियां बेलते समय उन पर थूकते हुए देखा जा सकता है। यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से फैली, जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह की घिनौनी हरकत सामने आई हो। इससे पहले भी गाजियाबाद, मेरठ और बुलंदशहर में रोटियों पर थूकने के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। हाल ही में गाजियाबाद के एक होटल में भी ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक रसोइया भोजन बनाते समय थूकता हुआ दिखाई दिया था। उस मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
पुलिस ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खाद्य सामग्री से जुड़ी किसी भी गतिविधि में गंदगी या असंवेदनशीलता दिखाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले के पुलिस अधिकारी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर नजर रख रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर तुरंत रोक लगाई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static