दारा सिंह चौहान ने CM योगी से की मुलाकात, यूपी कैबिनेट विस्तार की चर्चा हुई तेज; क्या मंत्रिमंडल में बना पाएंगे अपनी जगह?
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 11:29 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। पार्टी इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच घोसी उपचुनाव में हारने के बाद बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। दोनों के बीच हुई यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें...
देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि दारा सिंह चौहान और सीएम योगी के बीच दो दिन पहले यानी 30 सितंबर (शनिवार) को मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत हुई। दारा सिंह चौहान ने इस मुलाकात को सामान्य मुलाकात बताया है। लेकिन, इसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई। दारा सिंह चौहान इससे पहले पार्टी के कई अन्य शीर्ष नेताओं से भी मिल चुके हैं। बीते सोमवार को उन्होंने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इससे पहले 13 सितंबर को उन्होंने पार्टी मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात की थी।
OP राजभर ने किया ये बड़ा दावा
दारा सिंह चौहान बीते जुलाई के महीने में समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें घोसी उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन उन्हें सपा प्रत्याशी ने बड़े अंतर से हरा दिया। अब दारा सिंह चौहान ने पार्टी नेताओं से मुलाकात करनी शुरु कर दी है। इस मुलाकात को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बयान के बाद और भी खास माना जा रहा है। ओपी राजभर ने दावा किया कि उन्हें और दारा सिंह को योगी सरकार में मंत्री बनाया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

Mayawati News: मायावती ने BSP की विरासत आकाश आनंद को सौंपी, बनाया अपना उत्तराधिकारी

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव