बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का बदला समय... लागू होने से पहले फंसा पेच; सेवायत ने कमेटी को भेजा नोटिस
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 05:32 PM (IST)

Mathura News: श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के समय को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर की शयनभोग सेवा से जुड़े सेवायत गौरव गोस्वामी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाईपावर मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष सहित 13 सदस्यों को कानूनी नोटिस भेजा है।
हाई कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन
नोटिस में कहा गया है कि दर्शन का समय पहले से परंपरागत रूप से तय है और उसमें बदलाव करना न्यायालय की अवमानना के दायरे में आता है। साथ ही यह भी कहा गया है कि वर्ष 2022 में ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रेलिंग हटाने का आदेश दिया था, जबकि अब कमेटी द्वारा दर्शन की व्यवस्था और समय में बदलाव कर कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है।
भक्तों ने दाखिल की याचिका
डीग गेट निवासी दीपक शर्मा, गिरधारी लाल शर्मा और डैंपियर नगर के संजय हरियाणा ने सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में याचिका दाखिल कर दर्शन समय में बदलाव को निरस्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि कमेटी को मंदिर की पारंपरिक पूजा और सेवा में हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है।
हाईपावर कमेटी ने लिए थे अहम निर्णय
बीते दिनों हाईपावर कमेटी ने बैठक कर मंदिर के दर्शन समय में बढ़ोतरी, दर्शन की लाइव स्ट्रीमिंग और भीड़ नियंत्रण के लिए रेलिंग लगाने जैसे निर्णय लिए थे। इन फैसलों का सेवायत वर्ग और स्थानीय श्रद्धालुओं ने विरोध किया है। सेवायत गौरव गोस्वामी का कहना है कि ये निर्णय परंपरा के विरुद्ध हैं और न्यायालय द्वारा निर्धारित नियमों की अवहेलना करते हैं।