डेटिंग ऐप बना जाल! युवकों को बुलाकर कपड़े उतरवाए, अश्लील वीडियो बनाकर पीटा…फिर मांगी फिरौती
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 02:15 PM (IST)
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां डेटिंग ऐप के जरिए युवकों को फंसाकर उन्हें न सिर्फ बंधक बनाया गया, बल्कि उनके कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो भी बनाया गया। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 10-10 हजार रुपये की मांग की।
कैसे रचा गया पूरा जाल?
मुरादाबाद के स्योहारा थाना क्षेत्र स्थित कटका गांव निवासी रघुवीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी कपिल, जो उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के कासमपुर का रहने वाला है, ने उसे डेटिंग ऐप के जरिये फंसाया। कपिल ने रघुवीर को डॉक्टर भूपेंद्र सिंह के अस्पताल बुलाया, जहां से उसे और उसके दोस्त आदिल को एक सुनसान जगह ले जाया गया।
पहले वीडियो बनाया, फिर मांगी रकम
रघुवीर के अनुसार, सुनसान जगह पर कपिल के तीन अन्य साथी—रायचंद, महेश और जितेंद्र पहले से मौजूद थे। चारों ने मिलकर दोनों युवकों को जबरन पकड़ा, उनके कपड़े उतरवाए और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया। इसके बाद दोनों से 10-10 हजार रुपये की मांग की गई। रकम नहीं देने पर आरोपियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
किसी तरह बचकर पहुंचे थाने…आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, लेकिन किसी तरह वहां से भागकर ठाकुरद्वारा थाने पहुंचे और पुलिस को पूरा मामला बताया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों पर ब्लैकमेलिंग, धमकी, मारपीट और अश्लील वीडियो बनाकर जबरन वसूली जैसे मामलों में कार्रवाई की जा रही है। उन्हें जेल भेज दिया गया है।

