Shamli News: पिता के सपने को बेटी ने किया पूरा, UP PCSJ का एग्जाम क्वालीफाई कर बनीं जज
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 01:40 PM (IST)

Shamli News (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश में शामली जिले की एक बेटी ने जज बनकर अपने गांव और जनपद का नाम रोशन किया है। जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम चलाई जाती है। वहीं, इस समाज में बेटियों को एक तरह से बोझ भी समझा जाता है। लेकिन समाज की कुरीतियों को दूर करते हुए सलोनी नाम की एक युवती ने जज बनकर अपने गांव कसेरवा कला और जनपद शामली का नाम रोशन किया है।
पिता के जज बनने के सपने को बेटी ने किया पूरा
बता दें कि सलोनी के पिता सतेंद्र सिंह देशवाल व्यवसाय से एडवोकेट है। जिन्होंने कभी जज बनने का सपना देखा था। जब सलोनी के पिता जज नहीं बन पाए तो बेटी सलोनी ने अपने पिता का सपना पूरा करने की जिद ठान ली और उस सपने को सच भी कर दिखाया। जिसकी वजह से आज सलोनी के घर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
ये भी पढ़ें....
- 'One Nation One Election' आज के समय की जरूरत, बार-बार चुनाव से विकास में आती है बाधा: CM योगी
- Ghaziabad News: युवती ने की सुसाइड, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप एक युवक गिरफ्तार
पहले ही अटेम्प्ट में यूपी पीसीएस जे का एग्जाम किया क्वालीफाई
सलोनी ने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई शामली जनपद में रहकर की है। वहीं ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है। जिसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से की। सलोनी की सबसे खास बात यह है कि उसने पहले ही अटेम्प्ट में यूपी पीसीएस जे का एग्जाम क्वालीफाई किया है।