बेटी के हत्यारे पिता ने कबूला जुर्म, बोला- ''पत्नी जैसी न निकल जाए, इसलिए मार डाला...''

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 01:23 PM (IST)

Hardoi Crime News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी बेटी की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद हत्या का इलजाम अपने भाई, भाभी सहित अन्य लोगों पर लगाकर थाने में केस दर्ज करा दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक पिल्ले को घायल करके उसका खून पूरे घर में फैला दिया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

अपनी झूठी शान के लिए पिता ने बेटी को उतारा था मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र का है। जहां एक किशोरी का शव पड़ा हुआ मिला था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। कुछ घंटों के बाद ही पुलिस ने किशोरी की शिनाख्त कर ली। पुलिस को पता चला कि किशोरी हरदोई जिले के हथौड़ा गांव निवासी अनंगपाल सिंह की पुत्री मोहिनी (15) थी। इसके बाद पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की तो मोहिनी के पिता अनंगपाल सिंह ने अपने छोटे भाई, उसकी पत्नी और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। अनंगपाल का आरोप था कि छोटे भाई की पत्नी के संबंध गांव के ही युवक से थे। मोहिनी इसका विरोध करती थी इसलिए चारों ने मिलकर मोहिनी की हत्या कर दी और शव फेंक दिया।

PunjabKesari

भाई-भाभी को फंसाने के लिए आरोपी ने रची थी झूठी कहानी
अनंगपाल की तहरीर पर उसके भाई पूरन, भाभी सविता और तेज प्रताप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। मामले की जांच के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया था। इसी बीच पुलिस ने कई बार अनंगपाल से पूछताछ की। इस दौरान पिता अनंगपाल बार-बार अपना बयान बदल रहा था, जिससे पुलिस को अनंगपाल पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने अनंगपाल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

PunjabKesari

आरोपी ने बेटी का गला काट घर में फैलाया कुत्ते का खून
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता अनंगपाल सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी कई वर्ष पहले उसे छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी। छोटे भाई की पत्नी के भी प्रेम संबंध गांव में हो गए थे। उसे शंका थी कि उसकी बेटी भी किसी से फोन पर बात करती है और वह कहीं किसी के साथ चली न जाए इसलिए उसकी हत्या की। आरोपी ने आगे बताया कि 30 जून की रात में बेटी को रिश्तेदारी में ले जाने के बहाने बिसौली के निकट ले गया और दराती से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। घर आकर कुत्ते के पिल्ले को घायल किया और उसका खून बरामदे में फैला दिया। ताकि मैं अपने भाई, उसकी पत्नी और भाई की पत्नी के प्रेमी को बेटी की हत्या के झूठे केस में फंसा सकू।

ये भी पढ़ें...
CM योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार: 200 फरियादियों की सुनीं फरियाद, बोले - चिंतित न हों, हर समस्या का होगा समाधान


क्या कहती है पुलिस ?
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी ने बताया कि बेटी की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static