फिल्म इंडस्ट्री से आई एक और दुखद खबर, दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, दमदार अभिनय से दूरदर्शन से लेकर बॉलीवुड तक छोड़ी छाप; सहज मुस्कान के लोग थे दीवाने

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 07:22 PM (IST)

UP Desk : मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मराठी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस और प्रतिभाशाली गायिका दया डोंगरे ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहीं दया डोंगरे ने 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही सिनेमा जगत में मातम पसर गया। इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दया डोंगरे को श्रद्धांजलि दी है। फैंस भी उनकी याद में भावुक संदेश लिख रहे हैं।

दया डोंगरे सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री ही नहीं थीं, बल्कि एक शास्त्रीय संगीत और नाट्य संगीत की कुशल कलाकार भी थीं। उन्होंने छोटी उम्र से ही संगीत की शिक्षा ली थी। अपनी बेहतरीन अदाकारी से उन्होंने मराठी सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने अपने लंबे करियर में कई यादगार फिल्मों, नाटकों और टीवी धारावाहिकों में काम किया। दूरदर्शन के मशहूर धारावाहिक ‘गजरा’ से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ‘नवरी मिले नवर्याला’, ‘खत्याल सासु नाथल सून’, ‘नकाब’, ‘लालची’, ‘चार दिवस सासुचे’ और ‘कुलदीपक’ जैसी फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया। टीवी धारावाहिकों की बात करें तो ‘तुझी माझी जमाली जोड़ी रे’, ‘नंदा सौख्य भरे’, ‘लेकुरे उदंड झाली’, ‘आह्वान’ और ‘स्वामी’ में उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static