अनुशासनहीनता के आरोप में कानपुर के DCP हटाए गए, योगी सरकार ने कार्रवाई के दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 02:21 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस उपायुक्त पूर्वी अनूप कुमार को हटा कर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को बीती रात तलब कर कुमार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये थे जिसके बाद उन्हें कानपुर कमिश्नरेट से हटा कर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।       

वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी अनूप सिंह पर आरोप है कि उन्होंने चकेरी क्षेत्र में एक पुलिस अधिकारी के साथ वायरलेस पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इससे पहले जाजमऊ के चौकी इंचार्ज से भी सिंह ने अभद्रता की थी जिससे आहत होकर चौकी इंचार्ज ने वीआरएस देने की गुहार लगायी थी। लगातार शिकायतों से परेशान पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने मामले की शिकायत डीजीपी मुकुल गोयल से की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static