राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके एक गनर की मौत, बदमाशों ने घर में घुस कर मारी थी गोली

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 07:11 PM (IST)

प्रयागराज: राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को धूमनगंज स्थित घर के अंदर घुस कर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है और देशी बम भी चालाए हैं। जिसमें उमेश पाल और सुरक्षा में लगे 1 गनर की मौत हो गई है। और एक गनर की अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद, पूर्व विधायक अशरफ आदि आरोपी हैं ।

PunjabKesari
कई बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
राजू पाल की पत्नी पूर्व विधायक पूजा पाल के करीबी उमेश पाल पर इससे पूर्व भी जानलेवा हमला हो चुका है। वह बच गया था। जान से मारने की धमकी तो कई बार दी जा चुकी है। बार बार मिल रही धमकी के कारण ही उसको सरकार ने दो सुरक्षकर्मी दे रखे थे।
PunjabKesari
धूमनगंज थानाक्षेत्र में स्थित उसके आवास में हमलावरों ने फिल्मी स्टाइल में इस तरह से बैकअप लेकर अटैक किया कि सुरक्षा कर्मियों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। फिलहाल तीनों घायलों का स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static