इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर! 44 साल की उम्र में फेमस एक्टर की मौत, लीवर की इस गंभीर बीमारी ने ली जान, सूख गया था शरीर; नहीं थे इलाज के पैसे ....
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 05:09 PM (IST)
UP Desk : तमिल फिल्म अभिनेता अभिनय किंगर का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार सुबह अपने आवास पर अंतिम सांस ली। अभिनय काफी लंबे समय से लिवर की समस्या से जूझ रहे थे। आर्थिक तंगी के कारण अपनी खराब स्वास्थ्य स्थिति के बावजूद वह काम करने को मजबूर थे। उन्होंने एक्टर धनुष के साथ अपनी पहली फिल्म 'थुल्लुवधो इल्लमाई' की थी।
काफी कम हो गया था एक्टर का वजन
कुछ समय पहले अभिनय किंगर ने एक वीडियो संदेश जारी कर बताया था, 'मुझे नहीं पता कि मैं ज्यादा समय तक जीवित रह पाऊंगा या नहीं। डॉक्टरों ने कहा है कि मेरे पास केवल डेढ़ साल का समय है।' लीवर की गंभीर बीमारी से जूझते-जूझते उनका वजन काफी ज्यादा कम हो गया था। उनका पूरा शरीर सूख गया था। बता दें कि अभिनेता धनुष और केपीवाई बाला ने दिवंगत एक्टर के इलाज के लिए उन्हें आर्थिक मदद भी दी थी।
'थुल्लुवधो इल्लमाई' से सुर्खियों में आए थे अभिनय
अभिनय अपनी पहली फिल्म 'थुल्लुवधो इल्लमाई' से सुर्खियों में आए थे। उन्होंने इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी छह हाई स्कूल के छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म को धनुष के भाई सेल्वाराघवन ने लिखा था और उनके पिता कस्तूरी राजा ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म व्यावसायिक रूप से भी बेहद सफल रही थी।
अभिनय ने 2014 तक तमिल और मलयालम की कई फिल्मों में अभिनय किया। हालांकि, उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। अभिनेता एक डबिंग कलाकार के रूप में भी काम कर रहे थे। उन्होंने इस साल निर्देशक अभिषेक लेस्ली की तमिल फिल्म 'गेम ऑफ लोन्स' से फिर से वापसी की। दरअसल, अभिनेता इस साल अक्टूबर में फिल्म की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुए थे। इस फिल्म में उनके साथ निवास आदिथन, एस्टर नोरोन्हा और अथविक जालंधर भी थे।

