खुशखबरी: 4 जनवरी से कई अतिरिक्त विशेष ट्रेने चलाने का निर्णय, इन रूट के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 05:49 PM (IST)

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन ने कई अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का संचलन चार जनवरी से अगले आदेश तक करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।       

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05104 मंडुवाडीह-गोरखपुर दैनिक विशेष गाड़ी 04 जनवरी को प्रतिदिन मंडुवाडीह से 05.25 बजे प्रस्थान कर वाराणसी, वाराणसी सिटी, औड़िहार, सादात, जखनिया, दुल्लहपुर,मऊ, इन्दारा, किड़िहरापुर, बेल्थरा रोड, लार रोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर तथा गौरीबाजार से 09.52 बजे छूटकर गोरखपुर 11.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05103 गोरखपुर-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी प्रतिदिन गोरखपुर से 16.20 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकते हुए मंडुवाडीह 22.00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 03 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।       

प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02531 गोरखपुर-लखनऊ जं0 दैनिक विशेष गाड़ी 04 जनवरी से प्रतिदिन गोरखपुर से 05.45 बजे प्रस्थान कर सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोण्डा, करनैलगंज, बाराबंकी, तथा बादशाहनगर से छूटकर लखनऊ जं0 11.10 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 02532 लखनऊ जं0-गोरखपुर दैनिक विशेष ट्रेन 04 जनवरी प्रतिदिन लखनऊ जं0 से 16.05 बजे प्रस्थान कर उसी स्अशनो से होते हुए गोरखपुर 21.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 03 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।       

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05105 छपरा-नौतनवा विशेष गाड़ी प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) छपरा से 06.00 बजे प्रस्थान कर एकमा, दुरौंधा, सीवान, मैरवा, बनकटा, भाटपार रानी, भटनी, नूनखार, देवरिया सदर, गोरखपुर, पीपीगंज, आनन्दनगर तथा लक्ष्मीपुर से छूटकर नौतनवा 12.25 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05106 नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी 04 जनवरी से अगले आदेश तक (रविवार को छोड़कर) प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को नौतनवा से 15.00 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकते हुए छूटकर छपरा 21.40 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि ट्रेन सख्या 05111 छपरा-वाराणसी सिटी दैनिक विशेष गाड़ी 03 जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन छपरा से 03.35 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर, चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इन्दारा, मऊ, दुल्लहपुर, जखनिया, सादात तथा औड़िहार से छूटकर वाराणसी सिटी 09.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05112 वाराणसी सिटी-छपरा दैनिक विशेष ट्रेन तीन जनवरी से अगले आदेष तक प्रतिदिन वाराणसी सिटी से 18.25 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन छपरा 00.20 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static