नदी में नहाते समय डूबे 4 बच्चे, बचाने गया ट्रैक्टर चालक भी डूबा, 2 शव बरामद, लापता की तलाश जारी

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2024 - 06:49 PM (IST)

Barabanki news: बाराबंकी जिले में बीते शनिवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया...दरअसल यहां चार बच्चे घाघरा नदी में नहाने गए थे...नहाते-नहाते सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे...तभी पास के ही खेत में जुताई कर रहा एक युवक उन्हें बचाने नदी में कूदा...लेकिन पानी गहरा होने के कारण उसका भी संतुलन बिगड़ गया....देखते ही देखते पांचों लोग नदी में डूब गए....वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया...आनन-फानन में डीएम-एसपी समेत पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे...फिलहाल 2 लोगों के शव को नदी से निकाल लिया गया है...जबकि बाकी 3 बच्चों के शव अभी तक नहीं मिल सके है...।

बता दें कि यह मामला टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिर्रा गांव का है...जहां से चारों बच्चे घाघरा नदी में नहाने गए थे...नहाते-नहाते यह चारों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे...बच्चों की चीख-पुकार नदी के पास ही अपने खेतों की जुताई कर रहे एक व्यक्ति तक पहुंची...उसने जब नदी का नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए... आनन-फानन में वह बच्चों को बचाने के लिए अपने ट्रैक्टर को छोड़कर नदी में कूद गया...लेकिन बच्चों को बचाने में व्यक्ति का भी संतुलन बिगड़ गया और वह भी नदी में डूब गया...वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीण और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची....।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायन सिंह ने बताया कि कुल 5 लोग नदी में डूबे थे...2 बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं....बाकी 3 लोग अभी भी लापता हैं...एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है...जल्द ही बाकी लोगों को भी नदी से निकाला जाएगा....फिलहाल  दो बच्चों के शवों को नदी से निकाल लिया गया है...जबकि बाकी 3 के शव अभी भी लापता हैं...जिनकी अभी भी तलाश जारी है...।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static