पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुआ देवरिया का लाल सत्य नारायण यादव, दौड़ी शोक की लहर

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 03:49 PM (IST)

देवरियाः जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में कल रात पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान के पैतृक गांव में मातम पसर गया है। उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र के बांसपार बैदा गांव के निवासी सत्य नारायण यादव बीएसएफ की 33 वीं बटालियन में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में थी। 

जानकारी के मुताबिक कल देर रात पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान गोली लगने से सत्यनारायण शहीद हो गए। इस गोलीबारी में फतेहपुर जिले के निवासी कांस्टेबल विजय कुमार भी शहीद हो गए।  बीएसएफ के नियंत्रण कक्ष से तड़के 5 बजे सत्यनारायण की पत्नी सुशीला देवी को उनके निधन की खबर दी गई। 

पति के निधन की खबर सुनते ही सुशीला देवी बदहवास हो गई। घटना की सूचना पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई और शहीद के घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। सत्यनारायण के तीन बेटे शंभू, जितेंद्र और राजेश हैं। ग्रामीणों के अनुसार सत्यनारायण बेहद मिलनसार स्वाभाव के थे। उनके निधन से हर कोई सदमे में है। शहीद के शव का इंतजार किया जा रहा है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static