दिल्ली हमारे देश का मुकुट, 10 वर्षों से फ्राडिया ‘केजरीवाल’ कब्जा करके बैठा: बृजभूषण

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 12:43 AM (IST)

Gonda News: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बगैर उन पर निशाना साधते हुये कहा कि देश का मुकुट कही जाने वाली दिल्ली की सत्ता में पिछले दस वर्षो से एक ‘ठग’ विराजमान है।

केजरीवाल सिर्फ फ्रॉड करके सत्ता में आया
बृजभूषण शरण सिंह ने केजरीवाल द्वारा बिजली और प्यारी बहना के नाम पर 2500 रुपए देने के सवाल पर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा “ दिल्ली हमारे देश की राजधानी और मुकुट है, लेकिन पिछले दस वर्षों से एक फ्रॉड व्यक्ति वहां की सत्ता पर काबिज है। उसे न तो दिल्ली के विकास से मतलब है, न सफाई से, न यमुना की हालत से, न शिक्षा और स्वास्थ्य से। वह सिर्फ फ्रॉड करके सत्ता में आया है। आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता को इसका फैसला करना होगा।” बृजभूषण ने कहा कि मेरी नजर में वह (अरविंद केजरीवाल) फ्रांडिया है और फ्रॉड करके ही सरकार बनाया है। पिछले दिनों जबरन रिटायर करने के सवाल पर कहा कि लोकसभा की जनता या मेरे जानने वाले क्या वह चाहते थे कि रिटायर हो जाऊं। वह आज भी नहीं चाहते हैं, लेकिन पार्टी का फैसला था, जिसका स्वागत है।

बिधूड़ी के माफी मांगने के बाद विवाद समाप्त हो जाना चाहिए
वहीं भाजपा नेता रमेश की बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी के गाल जैसा सड़क बनाने वाले बयान पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुहावरा कह लीजिए या कहावत कह लीजिए। इसे लालू जी ने शुरू किया था औऱ उन्होंने हेमा मालिनी का नाम लिया था। इसी कड़ी में रमेश बिधूड़ी भी बोल गए तो उनकी निंदा हो रही है। उनके माफी मांगने के बाद विवाद समाप्त हो जाता है। उम्मीद करते हैं कि अब कोई नेता इस शब्द का प्रयोग नहीं करेगा। किसी के बाल से किसी के गाल से तुलना करने की क्या जरूरत है। वही मिल्कीपुर में चुनाव को लेकर के बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बीजेपी जीतेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static