Dengue का कहर: नोएडा में 41 नए मामले, बच्चों की संख्या अधिक... अस्पतालों में बेड हुए फुल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 01:40 PM (IST)

नोएडा: जनपद गौतम बुद्ध नगर में डेंगू बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जनपद में डेंगू के 41 नए मामले सामने आए जिनमें बच्चों की संख्या अधिक है। इसके साथ ही जिलें में डेंगू और बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं शिशु अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भी प्रतिदिन 25 से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं।

PunjabKesari
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सुनील शर्मा ने बताया कि मंगलवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर में डेंगू से पीड़ित 41 मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले डेंगू के 116 मरीजों का उपचार चल रहा था और नये मामले सामने आने के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या 157 हो गई है जिनमें बच्चे ज्यादा हैं।

सीएमओ ने बताया कि जनपद में अब तक 870 लोगों की जांच की गई है। डेंगू के मरीज बढ़ने के चलते सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तरों की किल्लत हो गई है। अधिकतर अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं। आलम यह है कई बार एक बेड पर दो से तीन मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा हैं। डेंगू बुखार से कई लोगों की मौत की भी खबरें हैं लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static