Dengue Update: नोएडा में 24 घंटे के अंदर डेंगू के 5 नए मामले आए सामने, अब तक 608 मरीज संक्रमित

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 02:18 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में शनिवार को पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। जनपद में डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और डेंगू के मामले 608 पर पहुंच गए हैं जो अब तक एक रिकॉर्ड है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान एलाइजा रिपोर्ट में पांच नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि डेंगू के 16 मरीज अभी अस्पतालों में उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 608 मरीज डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर है और इसकी रोकथाम व मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। जनपद के देहात तथा शहरी क्षेत्र में कई लोगों की डेंगू से मौत की चर्चा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन मौतों की वजह डेंगू मानने से इनकार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static