देवरिया नरसंहार: 'भइया! मैं गांधी बोल रहा हूं, मम्मी-पापा को मार डाला..', मरने से पहले भाई को किया था फोन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 01:04 PM (IST)

Deoria News: देवरिया हत्याकांड में मृतक सत्यप्रकाश के बेटे पंडित देवेश (17) का बयान सामने आया है। देवेश ने रोते हुए बताया कि हमले के दौरान उसके भाई दीपेश गांधी ने उसे मोबाइल पर फोन किया था। उस वक्त वह बलिया में किसी व्यक्ति के घर पर पूजा करने के लिए गया हुआ था। गांधी ने रोते हुए कहा था कि" भैया, मैं गांधी बोल रहा हूं, जल्दी पुलिस को फोन करो, लोग मम्मी पापा को मार डाले हैं, हम लोगों को भी मारने आ रहे हैं। दरवाजा बंद किए हुए हैं, जल्दी फोन करो भैया जल्दी करो। इसके बाद फोन कट गया"।

PunjabKesari

पंडित देवेश ने रोते हुए बताया कि भाई का फोन कट जाने के बाद उसने कई बार लगातार फोन मिलाया लेकिन फोन नहीं मिला। उसे क्या पता था कि ये उसके भाई का अंतिम फोन था। देवेश ने आगे बताया कि इसके बाद वह तुरंत वहां से रोडवेज की बस से देवरिया के लिए रवाना हो गया। इसी दौरान उसने अपनी दीदी शोभिता से भी बात की। दीदी ने कहा कि घर नहीं जाना पुलिस ऑफिस रुक जाना। जहां पहले से ही उसकी बहन पति गिरीश तिवारी के साथ पहुंच चुकी थी। काफी देर इंतजार करने के बाद देवेश पुलिस ऑफिस पहुंचे। फिर पुलिस कार्यालय में जाकर पूरी घटना बताई। बता दें कि 17 वर्षीय देवेश कर्मकांड के साथ शहर के विद्या धर्म संजीवन संस्कृत महाविद्यालय में शास्त्री प्रथम वर्ष के छात्र भी हैं। हत्याकांड के समय वह अपने वरिष्ठ छात्र सुंदरम पंडित के साथ पूजा कार्यक्रम में बलिया गए हुए थे।

PunjabKesari

यह है पूरा मामला?
पूरा मामला थाना रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव का है। जहां 3 पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसके चलते कल यानी 2 अक्टूबर सुबह दोनों पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई। झड़प में एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है। वहीं पुलिस ने झड़प में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

PunjabKesari

पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि अभी तक पुलिस ने रामजी यादव समेत 27 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में 15 हत्यारोपितों की गिरफ्तारी करने का दावा किया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static