Deoria News: तेज रफ्तार कार ने तोड़ा बैरियर, चोट लगने से डयूटी पर तैनात सिपाही की मौत
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 09:12 AM (IST)

Deoria News: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के भटनी क्षेत्र में बुधवार को बैरियर तोड़कर भागने की फिराक में एक 4 पहिया वाहन की टक्कर से बैरियर का एक सिरा सिपाही के सिर से टकराने से सिपाही की मौत हो गई। भटनी थाना प्रभारी डॉ. महेन्द्र प्रसाद ने यहां बताया कि गाजीपुर जिले में थाना जमनिया के ग्राम हरिवल्लमपुर निवासी महानंद यादव (28) उत्तर पुलिस में देवरिया जिले के भटनी थाने में तैनात थे। उन्होंने बताया कि सिपाही की ड्यूटी क्षेत्र के केरवनिया पुल के पास बैरियर पर लगी थी।
बैरियर तोड़कर भाग रहे वाहन की चोट से सिपाही की मौत
उन्होंने आगे बताया कि वह गार्ड शशी भूषण के साथ बैरियर पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान भोर में करीब 3 बजे के बाद खामपार की और से एक चार पहिया वाहनतेज रफ्तार में आती दिखा। उन्होंने बताया कि सिपाही और गार्ड ने बैरियर लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चार पहिया वाहन की बैरियर में टक्कर के के समय बैरियर का एक सिरा सिपाही के सिर से टकरा गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मेडिकल कालेज गोरखपुर में मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हुआ चालक
थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन बैरियर से टकराने के बाद बैरियर में फंस गया तथा इस दौरान चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना की जानकारी के बाद जिले के पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी आदि घटना पर दु:ख व्यक्त किया है।