देवरिया: झोपड़ी में घुसा बेकाबू ट्रक, दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 07:33 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बुधवार को देवरिया-कसया मार्ग पर एक बेकाबू ट्रक के सड़क किनारे बने झोपड़ी में जा घुसने से उसमें रहने वाले दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र के रघवापुर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में जा घुसा जिससे इस हादसे में ट्रक की चपेट में आकर वीरू (16) और मिथुन (19) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static