ईद के मौके पर एक साथ नजर आए ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक और अख‍िलेश यादव, देखिए तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 04:42 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई जा रही है। ईद के मौके पर शनिवार सुबह ईदगाह में हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी। इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक साथ नजर आए। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में मुस्लिम भाई-बहनों के जीवन स्तर को सुधारने और उसमें बदलाव लाने के लिए योगी सरकार पूरी इमानदारी के साथ काम कर रही है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि ईद हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब का त्योहार है। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रयागराज की घटना की जांच जारी है। योगी सरकार जनता के लिए पूरी इमानदारी के साथ काम कर रही है।
PunjabKesari
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ईद की नमाज हुई। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने तकरीर पढ़ी। ईदगाह कमेटी की ओर से सिवइयों, शरबत और तमाम व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। सभी ने सिवइयां खाई। एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई दी।इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा की मेयर प्रत्याशी डॉ. वंदना मिश्रा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी व अन्य लोग मौजूद रहें। सभी ने अमन चैन के साथ त्योहार मनाने की अपील की। 
PunjabKesari
वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए अखिलेश ने कहा कि देश में जो भाईचारा है, आपस में एक दूसरे का सम्मान करने की जो हमारी पहचान रही है। वह और आगे बढ़े हमारे अंदर से लोगों की एकजुटता ही डर निकालती है। उम्मीद है कि जिस तरह से यह त्यौहार मनाया जा रहा है। उम्मीद है कि इसमें सरकार कोई भेदभाव नहीं करेगी। अतीक अशरफ की शूटआउट के बाद अलकायदा की धमकी पर अखिलेश ने कहा कि त्योहार के दिन कई बार दिल्ली और नोएडा से सवाल आते हैं, जो पूछे जाते हैं। यह सवाल मुझसे ज्यादा आपको अधिकारियों से पूछना चाहिए और सरकार से पूछना चाहिए। मैं यही कह सकता हूं कि डर का माहौल ना हो और खुशियों में भेदभाव ना हो। जो हमारे सामने बड़ी-बड़ी समस्याएं खड़ी है। आज महंगाई चरम सीमा पर बेरोजगारी चरम सीमा पर है और किसान को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए और जब जाति जनगणना होगी तभी रामराज हो सकता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static