डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने इटावा का कार्यक्रम किया निरस्त, BJP समर्थक हुए निराश
punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 03:04 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मी जहां तेज हो गई है तो वहीं दो दिन से मौसम ने राजनीतिक दलों को खेल बिगाड़ रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश में कई जिलों में आंधी तूफान और रुक रुक कर हो रही बारिश ने राजनीतिक रैलियों पर ब्रेक लगा दिया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने खराब मौसम की वजह से इटावा का दौरा निरस्त कर दिया है। वहीं कार्यक्रम निरस्त होने से भाजपा कार्यकर्ता में निराशा देखने को मिली है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर लखनऊ से नहीं उड़ सका जिससे डॉ दिनेश शर्मा ने अपना कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है।
बता दें कि आज दिनेश शर्मा का औरैया के बिधूना विधान सभा और इटावा के पुलिस लाइन के बकेबर में कार्यक्रम था। वहीं आज सीएम योगी ने गोरखपुर शहर सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है। सीएम योगी गोरखपुर से पांच बार सांसद (1998-2017) रह चुके गोरक्षपीठ के महंत एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नामांकन दाखिल करने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। रुद्राभिषेक के बाद योगी ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी विधान परिषद के सदस्य चुने गये थे और वह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।