अखिलेश के ''मूर्तियों'' वाले बयान पर डिप्टी CM केशव मौर्य का जवाब, कहा- हिंदू धर्म का मर्म भूल चुके हैं सपा अध्यक्ष

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 05:21 PM (IST)

लखनऊ: इन दिनों यूपी में वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद व मथुरा का कृष्ण जन्मभूमि मामला का चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हिन्दू आस्था को लेकर विवादित बयान दिया है। इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कथित तुष्टीकारण की राजनीति में सराबोर अखिलेश यादव जी सनातन हिंदू धर्म का मर्म भूल चुके हैं। इसलिए हिंदू धर्म के प्रति उनकी अनास्था कोई नई बात नहीं है।''

दरअसल, अखिलेश यादव ने कहा कि 'कहीं भी पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर रख दो, लाल झंडा रख दो, मंदिर बन गया'। इस पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने विवादित बातें कह कर हिंदू आस्था का मखौल उड़ाया है। पूनावाला ने कहा, यह वही अखिलेश यादव हैं, जिनकी राजनीति निर्दोष रामभक्तों पर गोलियां चलवाने वाली पार्टी पर आधारित है।

इतना ही नहीं पूनावाला ने कहा कि अखिलेश ने हिंदू साधु संतों को चिलमची भी कहा था। भाजपा नेता ने कहा कि अखिलेश की विचारधारा कांग्रेस से मेल खाती है, जिसने भगवान राम का अस्तित्व मानने से ही इनकार कर दिया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static