लव जिहाद कानून का डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने किया स्वागत, कहा- धोखेबाजी बंद होगी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 12:40 PM (IST)

लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अनुपूरक बजट से पहले राजधानी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि  हमला करने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। वहीं लव जिहाद कानून को लेकर कहा कि ऐसे कानून का स्वागत होना चाहिए धोखेबाजी बंद हो। इस वजह से इस कानून को उत्तर प्रदेश सरकार ने लाया है।

आप को बता दें कि चिनहट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा पर हमला हुआ है। कुछ युवकों ने संघ की शाखा पर पत्थरबाजी की है। शाखा संचालक युवराज प्रजापति ने इलाके के साकिब नाम के युवक के सहित 8-10 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना चिनहट इलाके के छोहरिया माता मंदिर परिसर में युवराज प्रजापति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा लगाते हैं। जहां पर 27 जुलाई की शाम को अज्ञात आठ दस युवकों ने शाखा पर हमला बोल दिया। युवराज प्रजापति ने एक युवक को नामजद शेष 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एफआईआर के मुताबिक, आरोपी युवकों ने पथराव के बाद संघ की शाखा न लगाने की धमकी भी दी है। चिनहट पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static