Noida International Airport निर्माण की विस्तृत योजना को 6 अप्रैल को मंजूरी मिलने की संभावना, 2024 में यात्री सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य
punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 12:27 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण की विस्तृत योजना को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (नियाल) की छह अप्रैल को होने वाली बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिलने की संभावना है।
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह ने यह जानकारी दी। वर्ष 2024 में नोएडा हवाईअड्डे से यात्री सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे का निर्माणकार्य मई से शुरू हो सकता है। यमुना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड अधिगृहीत जमीन में चारदीवारी का निर्माण करा रही है। निर्माण कार्य शुरू करने से पहले कंपनी ने निर्माण की विस्तृत योजना स्वीकृति के लिए नियाल को सौंपी थी, नियाल ने ‘इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड' से इसका तकनीकी परीक्षण कराया और अब इस योजना को नियाल बोर्ड की स्वीकृति के लिए छह अप्रैल को लखनऊ में होने वाली बैठक में पेश करिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना में हवाई पट्टी , टर्मिनल की इमारत, एयर ट्रैफिक कंट्रोल समेत ढांचागत सुविधाओं के निर्माण का पूरा खाका है।