इकबाल अंसारी के असुरक्षित वाले बयान पर DGP ने दिया यह जवाब
punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 03:21 PM (IST)
लखनऊः अयोध्या में बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी के असुरक्षित वाले बयान पर डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने जवाब दिया है।
डीजीपी ने कहा कि प्रदेश की 23 करोड़ जनसंख्या के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा देना प्रदेश पुलिस का संकल्प है। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग की वजह से ही प्रदेश में डेढ़ साल में कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। यदि कोई भी अपने आपको असुरक्षित महसूस करता है तो वह पुलिस से सम्पर्क करें। पुलिस उसकी मदद करेगी।
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज में कुम्भ के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसके लिए वहा एटीएस कमांडो की तैनाती की जाएगी।