धीरेंद्र शास्त्री ने बरेली आने का किया एलान, अनस अंसारी की धमकी पर बोले- गीदड़ की धमकी से नहीं डरते शेर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 05:52 PM (IST)

बरेलीः बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सोसल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी के बावजूद उन्होंने बरेली आने का एलान कर दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने आरोपी अनस अंसारी की धमकी को गीदड़ की धमकी बताया है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

गीदड़ की धमकी से शेर कभी नहीं डरा करते
वायरल वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि जब मौत होगी तो देखा जाएगा। यूपी का एक जिला बरेली है, जहां का एक अनस अंसारी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसे नहीं पता कि गीदड़ की धमकी से शेर कभी नहीं डरा करते हैं। मौका मिलेगा तो बरेली में जरूर जाएंगे। देखते हैं कौन मारता है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि हम रात की न्यूज पढ़ रहे थे। कोई अंसारी है, उसने कहा कि बाबा को जान से मार देंगे, जैसे उनकी घर की खेती है। हमें तो न्यूज वालों ने बताया कि बाबा जान से मार देंगे, हम जरूर बरेली आएंगे। और वहीं से तुम्हारी ठठरी मारेंगे।

PunjabKesari

मर जाएंगे, लेकिन सनातन की बात, हिंदू राष्ट्र्र की बात नहीं छोड़ेंगे
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने आगे वीडियो में कहा कि यदि मेरी मौत तुम्हारे हाथ लिखी होगी तो हमें सहज स्वीकार होगी। क्योंकि जिंदा रखना और मारना तो परमात्मा का काम है। हम तो सनातन के सेवक हैं, लेकिन एक बाद ध्यान रखना डिअर मर जाएंगे, लेकिन सनातन की बात, हिंदू राष्ट्र्र की बात नहीं छोड़ेंगे। जब तक मरेंगे तब तक घर घर धीरेंद्र कृष्ण क्रांति लाकर रखेंगे। हम देखते हैं तुम कितने धीरेंद्र कृष्ण को मिटाओगे। तुम कितनी ताकत लगाओगे। और सनातनी हिंदुओं हम अपने लिए प्राणों की बाजी नहीं लगाए हैं, हम चाहते हैं कि तुम्हारी बहन बेटियों पर कोई उंगली न उठाए। तुम्हारी राम की यात्रा पर कोई पत्थर न फेंके। तुम्हारे राम के पुण्य पर कोई रोक न लगाए।

बागेश्वर धाम के बाबा को धमकी देने वाला अनस अंसारी।

सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला आरोपी अनस अंसारी गिरफ्तार
हाफिजगंज क्षेत्र के कस्बा रिठौरा निवासी अनस अंसारी ने सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी की पहचान अनस अंसारी के रूप में हुई है। वह हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा के खाता मोहल्ला का रहने वाला है। उसने इंस्टाग्राम आईडी पर लिखा है, " बाबा की मौत मंडरा रही है।" हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने इस पर कड़ा एतराज जताया है। बरेली पुलिस, आईजी, एडीजी और डीजीपी को टैग करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग है। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने अनस अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static