‘दुबई में शेखों के घर बिरयानी खाते हैं धीरेंद्र शास्त्री... पूर्वज थे मुसलमान’, AIMIM नेता शौकत अली का विवादित बयान

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 09:32 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में 2027 विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर विवादित टिप्पणी कर राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। एक निजी चैनल से बातचीत में शौकत अली ने आरोप लगाया कि "हिंदुत्व और सनातन धर्म की दुहाई देने वाले धीरेंद्र शास्त्री दुबई जाकर शेखों के घर बिरयानी खाते हैं।" उन्होंने दावा किया कि शास्त्री को न तो वेदों का ज्ञान है और न ही पुराणों का।

धीरेंद्र शास्त्री के पूर्वज मुसलमान थे
शौकत अली ने कहा, “उनकी कथाएं मनगढ़ंत हैं और जनता को गुमराह करने का जरिया बनी हुई हैं। वे मुसलमानों को अक्सर 'शैतान' बताकर समाज में नफरत फैलाते हैं।”इतना ही नहीं, शौकत अली ने दावा किया कि धीरेंद्र शास्त्री के पूर्वज मुसलमान थे और “दुनिया के तमाम लोग शुरू में मुसलमान ही थे, बाद में समय के साथ अलग-अलग नाम रखे गए।” रामचरितमानस को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष किया और कहा, “रामचरितमानस में कहां लिखा है कि धीरेंद्र शास्त्री को रावण का फोन आया था? ये सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने की नौटंकी है।”

AIMIM की यूपी की 200 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी
राजनीतिक रणनीति पर बोलते हुए शौकत अली ने बताया कि AIMIM उत्तर प्रदेश की 200 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, हालांकि अंतिम फैसला पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ही लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी, तो पार्टी गठबंधन धर्म का पालन करेगी। बीजेपी से नजदीकी के आरोपों पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, “अगर AIMIM बीजेपी की बी-टीम है, तो अखिलेश यादव गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में क्यों बाहर हैं, जबकि आजम खान जेल में हैं?”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static