यूपी में दिख रहा मौसम का अलग-अलग असर; पूर्वी हिस्सों में भीषण गर्मी, पश्चिम में बारिश और आंधी-तूफान से 4 की मौत

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 08:59 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का अलग-अलग असर दिख रहा है। पूर्वी हिस्से जबर्दस्त तपिश की चपेट में है, वहीं पश्चिमी भागों में अनेक स्थानों पर तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई, जिससे कई जिलों में पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हुई। बारिश और आंधी-तूफान की वजह से रविवार से शुरू हुए नौतपा के पहले दिन गर्मी से राहत रही। लेकिन, आंधी और बारिश के बीच अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। 

कैसा रहा तापमान? 
आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के पूर्वी हिस्सों के अनेक जिलों में आज भीषण गर्मी और लू का प्रकोप रहा और इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। इसके मुताबिक, इस दौरान बांदा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा उरई में अधिकतम पारा 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, कानपुर में 39.2 डिग्री, झांसी में 38.9, प्रयागराज में 38.6 और फतेहगढ़ में 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

4 की मौत, कई घायल 
मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश हुई। मुजफ्फरनगर जिले में सबसे ज्यादा 14 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा प्रयागराज में 8.4 मिमी, बरेली में 4.9 मिमी, शाहजहांपुर में 1.8 मिमी और सुल्तानपुर में 0.9 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। तेज आंधी-बारिश की वजह से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हुई। कुछ निचले इलाकों में पानी भर जाने से जनजीवन प्रभावित हुआ। अलीगढ़, गाजियाबाद, बरेली में चार लोगों की मौत हो गई। कई जिलों में हादसों की वजह से कई लोग घायल हो गए। 

आज ऐसा रहेगा मौसम 
मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को पूरे राज्य में मेघगर्जन के साथ बारिश होने अथवा छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवा चलने की चेतावनी भी जारी की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static