कुशीनगर में आंधी तूफान और भारी बारिश, दो की मौत; फसलों का भी हुआ नुकसान
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 04:13 PM (IST)

कुशीनगर: यूपी में अब दिनों दिन गर्मी बढ़ रही है। तेज धूप, लू और भीषण गर्मी और लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा अब यहां पर चेतावनी भी जारी कर दी गई है। कई इलाकों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया है। इसी बीच कुशीनगर में शुक्रवार देर शाम तेज आंधी व तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। खड्डा क्षेत्र में आंधी से केला की फसल बर्बाद हो गई है और दो लोगों की मौत भी हो गई।
बिजली गिरने से हुई एक महिला की मौत
तूफान से कसया-पडरौना मार्ग और पडरौना-खड्डा मार्ग पर पेड़ गिरने से घंटों आवागमन प्रभावित रहा। वहीं पेड़ गिरने से मकान व सीढि़यां क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे जनपदवासियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। आकाशीय बिजली गिरने से कसया क्षेत्र में महिला की मौत हो गयी। खड्डा क्षेत्र में पेड़ की डाली गिरने से दबकर साइकिल सवार की मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। तेज आंधी और तूफान ने पडरौना के बाबा गणिनाथ नगर परसौनी कला में कहर बरपाया। तूफान की चपेट में आकर एक बड़ा सा पेड़ एक मकान पर गिर गया। जिससे दो घरों की दीवारें, सीढि़यां और कटरैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।
इन लोगों की हुई मौत
वहीं, कसया तहसील क्षेत्र के शामपुर हतवा के छोटका पिपरा निवासी संतोष गुप्ता की 45 वर्षीय पत्नी संगीता देवी, बेटी अंजू समेत चार अन्य महिलाओं के साथ बतरडेरा नहर की तरफ खेत में काम करने गई थी। शाम पांच बजे के आसपास आंधी के साथ बारिश होने लगी है। आसमान में बिजली कड़क रही थी। संगीता की बेटी समेत चार अन्य महिलाएं भाग कर घर पहुंच गयीं। उधर संगीता बगल के खेत में पेड़ से गिर रहे आम बीनने लगी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी। चपेट में आने संगीता की मौके पर मौत हो गई। कुदाल लेकर सुदामा साइकिल से हथिया गांव की तरफ मजदूरी करने गया था। शाम को घर लौट रहा था कि यकायक आंधी व बारिश शुरू हो गयी। पेड़ की डाल उसके ऊपर टूट कर गिर गियी। दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खड्डा थाने के एसआई संजय प्रजापति मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।
बिजली हुई गुल
आंधी और बारिश के दौरान पेड़ों के संपर्क में आने से तार, पोल टूट गए हैं। जिससे बिजली गुल हो गई। जिसके चलते लोगों को अंधेरे में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पडरौना डिवीजन के एसडीओ एसके गुप्ता ने टूटे तारों, बिजली के क्षतिग्रस्त खंभों और फाल्ट आदि का पता लगाया जा रहा है। उसके बाद ठीक किया जाएगा। बिजली आने में अभी 24 घंटे लग सकते हैं।