Banda News: पुलिस लाइन में पुरानी बैरक गिरी, मलबे में दबकर पुलिसकर्मी की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 08:38 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन में सोमवार की रात जर्जर बैरक गिर जाने से उसके मलबे में दबकर एक सिपाही की मौत हो गयी। 

यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि पुलिस लाइन स्थित एक जर्जर पुरानी बैरक (पुलिसकर्मी आवास) सोमवार की रात अचानक भरभराकर गिर गयी, जिसके मलबे में दबकर सो रहे सिपाही सोनेलाल यादव (50) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मृत सिपाही सोनेलाल कानपुर देहात जिले का निवासी है।

 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर शव बाहर निकाला गया। एएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static