UP Nikay Chunav: मैनपुरी में सपा प्रत्याशी के समर्थन में डिंपल ने मांगा वोट, बोलीं- गलत दिशा में चल रहा है प्रदेश

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 05:53 PM (IST)

मैनपुरी (आशीष सक्सेना): जनपद मैनपुरी के निकाय चुनाव में नगर पंचायत चुनाव में सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करने पहुंची डिंपल यादव ने भाजपा सरकार को घेरते हुए जमकर निशाना साधा तो वहीं समाजवादी पार्टी के नगर निकाय प्रत्याशी को जिताने की वोटरों से अपील की। साथ ही बीते दिनों कस्बे अल्पसंख्यक समाज से ताल्लुक रखने वाले 4 लोगों की हुई मौत पर उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की।
PunjabKesari
गलत दिशा में चल रहा है उत्तर प्रदेश
नगर निकाय चुनाव के दौरान शुक्रवार को सपा सांसद डिंपल यादव कुरावली पहुंची। जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील कर भाजपा सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा हम सभी जानते हैं इस समय उत्तर प्रदेश की क्या दशा है। उत्तर प्रदेश इस समय गलत दिशा की ओर चल पड़ा है। अब आप सभी की जिम्मेदारी है कि आपको प्रदेश किस ओर ले जाना है। मेरी माताओं बहनों से निवेदन और अपील है कि वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिता कर उनको मजबूत करें।
PunjabKesari
सरकार लोगों के जेहन में गलत बात बिठाना चाहती है
उन्होंने कहा कि आप लोगों को उत्तर प्रदेश में कितनी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। यहां हम सब की प्राथमिकता होनी चाहिए कि हम सभी के बच्चे, बेटियां, बेटे और बहने अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। हमारा किसान आगे बढ़े, हमारे युवाओं को रोजगार मिले एक अच्छी सरकार का यही काम होता है कि प्रदेश आगे कैसे बढ़े। लेकिन मौजूदा सरकार ऐसी सरकार है जो कि आपके दिलों में आपके मन में आपके जेहनों में गलत बात बिठाना चाहती है। गलत तरीकों से चीजों को पेश करना चाहती है। हम आप सभी यह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश आगे बढ़े तो आप सभी लोगों को मिलकर हमारा साथ देना होगा। मुझे पूरा भरोसा है आप लोगों ने जिस तरह मैनपुरी लोकसभा में मेरा और नेताजी का सम्मान बढ़ाने का काम किया था वैसे ही पूरी मैनपुरी लोकसभा से अपील है इस नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव में जिताने का आप लोग काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static